Google Pay लोन स्कीम : घर बैठे लोन ले , सीधा खाते मे !
Google Pay Loan Yojana : गूगल पे Online Loan देन के लिए एक अच्छा और सरल माध्यम है ! नई स्कीम के तहत लैन दैन के अलावा अब Google Pay डिजिटल पर्सनल लोन भी देगा | गूगल पे के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को 1 लाख तक का डिजिटल पर्सनल लोन दिया जाता है ! लोन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे - लोन कैसे मिलेगा ,राशि क्या होगी ,किसते , जरूरी दस्तावेज और लोन की शर्ते क्या होगी सभी बाते हमारे इस लेख के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है !
Google Pay Loan Yojana : कैसे दिया जाएगा लोन
गूगल पे और डीएमआई कंपनी दोनों नें आपस में मिलकार् साझेदारी के माध्यम से दोनों कंपनी मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन देगी ! लोन की राशि 1 लाख तक होगी !
Google Pay पर लोन लेने ले लिए शर्ते
गूगल पे पर लोन के लिए आपका गूगल पे पर अकाउंट होना जरूरी है !
आवेदक के पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है !
आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहीये !
आवेदक के पास मूल निवासी हो !
आवेदक के पास बैंक का स्टेटमेंट हो !
आवेदक के पास चालू बैंक खाता हो !
मोबाइल नंबर !
आवेदक का फोटो !
लोन की राशि की लौटाने की समयावधी क्या है
Google Pay लोन स्कीम के जरिए आपको 1 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाएगा ! इस लोन की राशि को अधिकतम 3 साल की किस्तों के जरिए लौटा सकते हो ! अभी ये सेवा देश के 15,000 पिन codes पर उपलब्ध की जा चुकी है !
Google pay लोन लेने के लिए आवेदक कैसे करे
लोन के लिए आवेदक को अनलाइन "Google pay loan Application Form " के माध्यम से लोन लेना होगा ! सबसे पहले आपको गूगल पे मे जाना होगा इसके बाद आपको Manage You Money में Loan का विकल्प दिखाई देगा फिर आपको Google Pay Loan से जुड़ी कंपनी ,ब्याज का समय ,लोन की राशि की आदि ,ऑपसन दिखाई देंगे !फिर नीचे आपको "Start Your Loan Application " के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी फार्म मे भरना है !और लास्ट में अपने जीप लोन की समीक्षा कर सबमिट का बटन दबाना है इसके बाद ही लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर दी जाएगी !
Thank You💓
0 टिप्पणियाँ